Ranchi : झारखंड के रांची जिले के सिल्ली प्रखंड अंतर्गत कोचो पंचायत के मारदू गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब ग्रामीणों ने बाघ जैसे एक बड़े मांसाहारी जानवर को गांव में घूमते देखा। सोमवार की सुबह करीब 4:30 बजे की इस घटना ने पूरे गांव में दहशत फैला दी।
घर में घुसा जानवर, बच्चियों को नहीं पहुंचाया नुकसान
मिली जानकारी के अनुसार घटना पुरंदर महतो के घर की है, जब वे सुबह अपनी बकरी को बाहर निकालने जा रहे थे। उसी वक्त एक बड़ा जानवर अचानक उनके घर में घुस आया। पुरंदर महतो ने साहस और सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत दरवाजा बंद कर दिया और वन विभाग को सूचना दी। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घर के अंदर दो छोटी बच्चियां सो रही थीं और जानवर उनके पास ही बैठ गया, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। बाद में बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और घर को बाहर से बंद कर दिया गया।
बाघ, लकड़बग्घा या कुछ और…
ग्रामीणों का कहना है कि यह जानवर बाघ हो सकता है, जबकि कुछ इसे लकड़बग्घा या कोई पालतू जंगली जानवर भी मान रहे हैं। मौके पर मिले पदचिन्हों से यह स्पष्ट है कि यह कोई बड़ा मांसाहारी जानवर है।
रेस्क्यू टीम बुलाई गई
वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है और ओरमांझी जैविक उद्यान से एक विशेष रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है। सिल्ली के वनपाल ने मीडिया को बताया कि अभी यह तय नहीं है कि जानवर कौन है बाघ, लकड़बग्घा या कोई अन्य प्रजाति लेकिन जांच और पकड़ने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
गांव में दहशत, लेकिन जनहानि नहीं
गांव में भय और तनाव का माहौल है, लेकिन अच्छी बात यह है कि अब तक किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। इस घटना ने ग्रामीणों और वन विभाग को अलर्ट कर दिया है और जंगलों से मानव बस्तियों में जानवरों के प्रवेश को लेकर चिंता बढ़ गई है।
Also Read : पांच महीने में कटा 60 करोड़ का चालान, SP क्या बोले… जानें