Giridih : पचंबा थाना क्षेत्र स्थित तेलोडीह पंचायत सचिवालय में हुई चोरी की गुत्थी पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने स्थानीय युवक असगर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी हुए सभी सामान सीपीयू, मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस और प्रिंटर को भी बरामद कर लिया गया है।
इस संबंध में पचंबा थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में इंस्पेक्टर मंटू कुमार और थाना प्रभारी राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना 27 जुलाई की रात हुई थी, जिसकी शिकायत पंचायत के मुखिया सब्बीर आलम ने थाने में दर्ज कराई थी।
गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर चोरी का सारा सामान बरामद किया। पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।
Also Read : रांची में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर, DC-SSP ने की समीक्षा बैठक