Mumbai : कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 181 अंकों की बढ़त के साथ 82,418.21 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी ने 0.22% की तेजी के साथ 25,137.10 का स्तर छू लिया।
आज इन शेयरों पर रहेगी नजर
कारोबार के दौरान एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा टेक्नोलॉजीज, रैलिस इंडिया, पावर मेक प्रोजेक्ट्स, रेलटेल, सन फार्मा, दीपक फर्टिलाइजर्स और ओबेरॉय रियल्टी के शेयरों में हलचल देखी जा सकती है। निवेशकों की नजर इन कंपनियों पर बनी रहेगी।
सोमवार को बाजार रहा लाल निशान में
सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 247 अंकों की गिरावट के साथ 82,253.46 पर और निफ्टी 0.27% फिसलकर 25,082.30 पर बंद हुआ था।
टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी पर इटरनल, टाइटन, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस टॉप गेनर रहे, जबकि जियो फाइनेंशियल, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एशियन पेंट्स टॉप लूजर में शामिल हुए।
सेक्टोरल परफॉर्मेंस
आईटी सेक्टर में 1% की गिरावट दर्ज की गई, वहीं फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया, रियल्टी और पीएसयू बैंक सेक्टरों में 0.5% से 1% तक की बढ़त देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 0.5% की बढ़त रही।
वैश्विक संकेत कमजोर
निवेशकों की सतर्कता उस वक्त और बढ़ गई जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एलान किया कि 1 अगस्त से यूरोपीय संघ और मैक्सिको से होने वाले अधिकांश आयातों पर 30% टैरिफ लगाया जाएगा। इससे वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है।
Also Read : सुल्तानगंज से देवघर आये कांवरियां आकाश की अद्भुत आस्था दिखी, बेटी को कांवर में बैठाकर पूरी ही 105 KM