Mokama : बिहार की चर्चित मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह चुनावी प्रचार के दौरान एक हादसे का शिकार हो गए। डुमरा गांव में आयोजित जनसभा में उनका मंच अचानक टूट गया, जिससे वे अपने समर्थकों समेत नीचे गिर पड़े। मिली जानकारी के अनुसार अनंत सिंह उस वक्त मंच पर मौजूद थे जब उनके समर्थक ‘अनंत सिंह जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे। भीड़ और वजन बढ़ने से मंच अचानक टूट गया और वहां मौजूद कई लोग जमीन पर गिर गए।
अनंत बाबू जिंदाबाद… ये नारा लगते ही मोकामा में टूटा मंच, धड़ाम से नीचे जा गिरे बाहुबली नेता अनंत सिंह-VIDEO#AnantSingh #Mokama #BiharElections #viralvideoシ pic.twitter.com/Hfb1iAd4iX
— Dhyanendra Singh (@dhyanendraj) October 26, 2025
सौभाग्य से इस हादसे में अनंत सिंह को गंभीर चोट नहीं आई। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत संभाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। घटना के बाद भी अनंत सिंह ने अपना जनसंपर्क अभियान जारी रखा। बताया जा रहा है कि वे इस बार जदयू के टिकट पर मोकामा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं।
Also Raed : झारखंड की जेलों में छठ महापर्व की भक्ति, 56 कैदी रख रहे हैं व्रत

Also Raed : छठ पर्व पर विशेष ट्रैफिक व्यवस्था : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने किए विशेष प्रबंध
Also Raed : झारखंड में PM आवास योजना के 10 साल, 1.63 लाख गरीबों को मिले पक्के घर
Also Raed : ट्रंप का कनाडा पर गुस्सा, 10% टैरिफ और बढ़ाया

