Hazaribagh : हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र स्थित चतरा रोड पर सुबह एक कबाड़ दुकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज़ थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान जल गई और उठती लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगीं।
दुकानदार धीरज ने बताया कि उनके पास रखा प्लास्टिक का ढेर जल रहा था। तेज़ हवा के कारण चिंगारी सीधे उनकी दुकान में जा गिरी और जल्द ही पूरे कबाड़ और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अपनी चपेट में ले लिया। उनका कहना है कि लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया और उनका परिवार आजीविका संकट में है।
स्थानीय लोगों ने बाल्टियों और पाइप की मदद से आग को फैलने से रोका और अन्य दुकानों को बचाया। सूचना मिलते ही चौपारण थाना पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू में किया।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में प्लास्टिक जलाने से उठी चिनगारी को आग फैलने का मुख्य कारण माना जा रहा है। वहीं, दुकान मालिक और आसपास के लोग राहत दल के देर से पहुंचने पर नाराजगी जता रहे हैं।
Also Read : मलेशिया को हराने के बाद भारत आज भिड़ेगा न्यूजीलैंड से
Also Read : SC ने दिल्ली-NCR के बढ़ते वायु प्रदूषण पर जताई चिंता, 3 दिसंबर को सुनवाई

