Koderma : तिलैया थाना क्षेत्र के गौशाला रोड में बीती देर रात एक ग्रिल दुकान में चोरी का अजीब मामला सामने आया है। चोरों ने दुकान मालिक को अंदर ही बंद कर पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया। दुकान के मालिक पंकज कुमार ने बताया कि वह रोज की तरह रात में काम खत्म करने के बाद दुकान को अंदर से बंद कर सो गए थे। सुबह उन्हें फोन आया, जिसमें कहा गया कि दुकान खोली जाए। पंकज ने जवाब दिया कि वे दुकान के अंदर हैं। इसके बाद पता चला कि दुकान बाहर से बंद है। पंकज ने किसी तरह बाहर से दरवाजा खुलवाया।
दुकान खोलते ही पंकज का हाल देखकर लोग सन्न रह गए। जनरेटर का अल्टरनेटर, खांडी ऑटो की बैटरी और कई अन्य जरूरी सामान चोरी हो गया। अनुमान है कि चोरी की गई चीजों की कीमत लगभग 35 हजार रुपए है। दुकान मालिक ने बताया कि जिस तरह से चोरी की गई, उससे लगता है कि चोर इलाके और दुकान की स्थिति से अच्छी तरह परिचित थे। स्थानीय लोग घटना की जानकारी पाकर मौके पर जुट गए। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में इलाके में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है और पुलिस से रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है।
तिलैया थाना पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

Also Read : प्लास्टिक की चिनगारी ने लगाई आ’ग, लाखों का नुकसान

