Hazaribagh: शहर के शांत माहौल को एक नशेड़ी की करतूत ने बुधवार सुबह हिला कर रख दिया। मीठा तालाब क्षेत्र स्थित एक प्राचीन मंदिर में स्थापित भगवान की प्रतिमा को खंडित देख लोग सन्न रह गए। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगो की नजर जब इस शर्मनाक घटना पर पड़ी तो पूरे इलाके में आक्रोश की लहर दौड़ गई।
देखते ही देखते मंदिर परिसर में सैकड़ों लोग जुट गए। मामला संवेदनशील होते देख जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पहली नजर में यह किसी सुनियोजित साजिश का हिस्सा लग रहा था, लेकिन पुलिस की त्वरित जांच ने सच्चाई को सामने ला दिया। दरअसल, इस घटना के पीछे कोई संगठित साजिश नहीं बल्कि स्थानीय खुराफाती और नशे का आदी सन्तु कुमार था, जो कालीबाड़ी क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने सन्तु को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूलते हुए माफी मांगी है। बताया जा रहा है कि सन्तु पहले भी मंदिरों की दान पेटियों पर हाथ साफ कर चुका है। इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि नशे की गिरफ्त में फंसे ऐसे तत्व समाज के लिए कितने खतरनाक हो सकते हैं।
Also read:DIG ने किया इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश
Also read:जमशेदपुर में जलजमाव की समस्या को लेकर कांग्रेस का JNAC ऑफिस के बाहर धरना…
Also read:शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बोले – भोगनाडीह की घटना भाजपा के षड्यंत्र का नतीजा…
Also read:नशेड़ी बेटे ने माता-पिता को रॉड और डंडे से पीटकर किया अधमरा… जानें क्यों