Deoghar : बाबा नगरी देवघर अपने प्राचीन मंदिरों, ऐतिहासिक धरोहरों और धार्मिक सरोवरों के लिए प्रसिद्ध है। यहां स्थित शिवगंगा सरोवर, हरलाजोरी तालाब, पूरंधा तालाब जैसे कई तालाब न केवल धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी बेहद खास माने जाते हैं।
लेकिन अफसोस की बात है कि इन तालाबों और सरोवरों की सफाई और रखरखाव पर प्रशासन गंभीर नहीं दिख रहा है।
स्वच्छता योजना अधर में, मशीनें बंद
प्रशासन की ओर से शिवगंगा सरोवर को साफ रखने के लिए आधुनिक ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की योजना बनाई गई थी। लेकिन यह योजना अब तक जमीन पर नहीं उतर सकी है। सफाई के लिए लाई गई मशीनें बंद पड़ी हैं और ट्रीटमेंट प्लांट अधूरे हैं।
गंदगी से श्रद्धालु परेशान
स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं का कहना है कि सरोवरों में फैली गंदगी और दुर्गंध से उनकी आस्था को ठेस पहुंच रही है। कभी-कभार नगर निगम सफाई तो करवाता है, लेकिन नियमित सफाई नहीं होती।
प्रशासन ने दिए निर्देश
DC नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा है कि जल्द ही खराब ट्रीटमेंट प्लांटों को ठीक कराया जाएगा और संबंधित अधिकारियों को तालाबों की सफाई में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
त्योहारों से पहले सफाई जरूरी
आगामी दुर्गा पूजा, काली पूजा और छठ जैसे पर्वों को देखते हुए तालाबों की सफाई और मरम्मत का काम जल्द पूरा किया जाना जरूरी है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के पूजा और स्नान कर सकें और धार्मिक आस्था बनी रहे।