Johar Live Desk : श्रावण मास की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है, जो 9 अगस्त तक चलेगा। यह महीना भगवान शिव की आराधना के लिए अत्यंत पावन माना जाता है। इस बार सावन में कुल चार सोमवार आएंगे, जिनमें पहला सोमवार 14 जुलाई को है। इसी दिन सावन का पहला व्रत रखा जाएगा।
देवघर में भक्तों का सैलाब
श्रावण की शुरुआत के साथ ही देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं और कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शुक्रवार तड़के तीन बजे मंदिर का पट खुलते ही पारंपरिक विधि से बाबा भोलेनाथ की पूजा की गई। इसके बाद जलार्पण की प्रक्रिया शुरू हुई।
गूंज उठा बोल बम का नारा
मंदिर परिसर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। कांवरिया तड़के सुबह से लाइन में लगे हुए हैं और ‘बोल बम’ के नारों के साथ जलाभिषेक कर रहे हैं।
स्पर्श पूजा बंद, अरघा से जलार्पण
राजकीय श्रावणी मेले की शुरुआत गुरुवार से हो चुकी है। प्रशासन ने इस बार स्पर्श पूजा पर रोक लगाई है। श्रद्धालु केवल अरघा से जल चढ़ा सकेंगे और गर्भगृह में प्रवेश नहीं मिलेगा।
व्यापक प्रशासनिक इंतजाम
सुरक्षा, स्वास्थ्य, पार्किंग और जलार्पण की व्यवस्था के लिए प्रशासन ने ड्रोन निगरानी, AI कैमरे, CCTV, हेल्पलाइन और शटल सेवाओं की व्यवस्था की है।
बासुकीनाथ के लिए विशेष बस सेवा
श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बाबा मंदिर से सीधे बासुकीनाथ जाने के लिए प्रशासनिक अनुमति प्राप्त बसें चलाई जा रही हैं। इससे श्रद्धालुओं को स्टेशन या बस स्टैंड नहीं जाना पड़ेगा।
Also Read : शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 मिशन 14 जुलाई को लौटेंगे धरती पर