Ramgarh : रामगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित पंचवटी अपार्टमेंट में बीती देर रात एक चौंकाने वाली घटना घटी। यहां तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने अपने सुपरवाइजर पर टांगी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त सुनील सिंह के तौर पर की गई है। यह हिंसक वारदात रात लगभग 12 बजे हुई।
मिली जानकारी के अनुसार सुनील सिंह अपार्टमेंट में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
आरोपी सुरक्षा गार्ड ने घटना के बाद खुद रामगढ़ थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।

Also read : हथियार से डरा कर युवती का यौन शोषण, आरोपी हुआ गिरफ्तार…
Also read : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने किया दावा, बिहार में इस बार नहीं बनेगी एनडीए की सरकार
Also read : हजारीबाग पुलिस ने महज दो घंटे में किया वैन लूटकांड का खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार
Also read : सहकारी समितियां ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ के समान हैं, इन्हें सशक्त करने की जरूरत : उपायुक्त
Also read : घाटशिला उपचुनाव में हेमंत सोरेन के साथ 40 स्टार प्रचारक करेंगे प्रचार, पार्टी ने EC से मांगी अनुमति