Ranchi : झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता तथा निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर शनिवार को झारखंड विधानसभा परिसर में राजकीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने दिवंगत मंत्री के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
राज्यपाल ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, “रामदास सोरेन का असामयिक निधन राज्य के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया, उसे हमेशा याद रखा जाएगा।” राज्यपाल महोदय ने मौके पर शोकाकुल परिजनों से भेंट कर संवेदनाएं व्यक्त कीं और ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य और संबल दें।
श्रद्धांजलि सभा में राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री, विधायकगण, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित रहे। गौरतलब है कि रामदास सोरेन का निधन कल देर शाम हुआ था। उनके निधन पर राज्य सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।

Also Read : पटना में अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर राजकीय समारोह, राज्यपाल व CM ने दी श्रद्धांजलि
Also Read : इंग्लैंड ने टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित की, RCB के ये खिलाड़ी बने कप्तान