Khunti : विधायक रामसूर्या मुंडा ने तिलमा पंचायत स्थित प्रसिद्ध रीमिक्स जलप्रपात क्षेत्र का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामसभा, पंचायत प्रतिनिधियों और पर्यटन मित्रों के साथ बैठक कर पर्यटकों की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था और मूलभूत आवश्यकताओं की समीक्षा की। मौके पर विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार पर्यटकों को बेहतर सुविधा और सुरक्षित वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य को एक प्रमुख पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खूंटी जिला प्राकृतिक पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है, इसलिए यहां आने वाले पर्यटकों को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना हम सभी का सामूहिक दायित्व है।

निरीक्षण के दौरान रीमिक्स फॉल संचालन समिति की ओर से विधायक और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया गया। सभी ने जलप्रपात की प्राकृतिक सुंदरता का अवलोकन करते हुए पर्यटन व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर चर्चा की।
इस मौके पर तिलमा पंचायत की मुखिया बालकू मुंडा, झामुमो पंचायत समिति सदस्य गंगा राम, वार्ड सदस्य चामू मुंडा, सोमारी मुंडा, श्यामलाल मुंडा, डेमाका मुंडा, राहुल मुंडा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। विधायक ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से अपील किया कि वे पर्यटन स्थलों की स्वच्छता, सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय सहयोग करें, ताकि खूंटी जिला राज्य और देश के पर्यटकों के लिए एक आकर्षक और सुरक्षित पर्यटन स्थल के रूप में पहचान बना सके।

Also Read : पलामू में चार लाख की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पंजाब में बेचने की थी तैयारी




