New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में देश के विकास को गति देने वाले तीन बड़े फैसलों पर मुहर लगी है। बैठक में कुल 18,541 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी गई है।
- चार नए सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट को मंजूरी
सरकार ने 4,594 करोड़ रुपये की लागत से चार नए सेमीकंडक्टर परियोजनाओं को मंजूरी दी है। ये प्रोजेक्ट देश के तीन राज्यों में शुरू होंगे ओडिशा, पंजाब, आंध्र प्रदेश
- लखनऊ मेट्रो फेज वन-बी को हरी झंडी
कैबिनेट ने लखनऊ मेट्रो फेज वन-बी परियोजना को मंजूरी दी है। यह प्रोजेक्ट 5,801 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा।
इस फैसले से उत्तर प्रदेश की राजधानी में मेट्रो नेटवर्क का विस्तार होगा और शहरवासियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी।
- टाटो-II हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को मंजूरी
सरकार ने 8,146 करोड़ रुपये की लागत वाली ‘क्लीन ग्रोथ: टाटो-II हाइड्रोइलेक्ट्रिक परियोजना’ को भी मंजूरी दे दी है। यह प्रोजेक्ट 700 मेगावाट बिजली पैदा करेगा और साफ ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देगा।
Also Read : स्वतंत्रता दिवस पर रांची में मांस-मछली की दुकानें रहेंगी बंद, नगर निगम ने जारी की सूचना
Also Read : मोटापा कम करने का आसान उपाय : मेथी का पानी… जानें फायदे और बनाने का सही तरीका
Also Read : हरियाणा में असिस्टेंट इंजीनियर के 153 पदों पर निकली वैकेंसी, यहां जानें आवेदन प्रक्रिया