रांची। चतरा जिले के सुदूरवर्ती जंगल में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगने की खबर है। शनिवार की सुबह मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली भागने में सफल रहे है।नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने अभियान को तेज कर दिया है।भाकपा माओवादी के सैक मेंबर और 25 लाख के इनामी नक्सली गौतम के दस्ता के साथ सुरक्षाबलों की हुई मुठभेड़ की घटना के बाद नक्सली पीछे हटने को मजबूर हो गए। जिसके बाद पुलिस ने सर्च आपरेशन चला रखा है । नक्सलियों की टोह में जंगली-पहाड़ी क्षेत्र में छापेमारी अभियान जारी है । मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने इंसास राईफल, जिंदा गोली समेत कई सामान बरामद किया है।