Khunti : झारखंड में इस बार मानसून पूरे जोर पर है। रांची और आसपास के जिलों में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते खूंटी जिले के डोड़मा से गोविंदपुर को जोड़ने वाले रोड का डायवर्सन बह गया है। इससे आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है।
तीन दर्जन गांवों पर असर, 25 किमी की दूरी बढ़ी
डायवर्सन टूटने से तीन दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को 25 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। ग्रामीणों को रोजमर्रा के कामों और जरूरतों के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
खूंटी में भारी बारिश के बाद बह गया डायवर्सन
डोड़मा से गोविंदपुर रोड़ का डायवर्सन बह गया@DCkhunti #Jharkhand pic.twitter.com/v39giK0EfO— Live Dainik (@Live_Dainik) July 9, 2025
पुल पहले से ही क्षतिग्रस्त, डायवर्सन भी टूटा
सिमडेगा-खूंटी मेन रोड पर बना पुल तीन हफ्ते पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुका था। इसके बाद तोरपा प्रखंड के डोड़मा-गोविंदपुर रोड पर अस्थायी डायवर्सन बनाया गया था, जो 24 जून को टूटने की कगार पर था और आखिरकार भारी बारिश में बह गया।
प्रशासन की अनदेखी, मीडिया के बाद हरकत में आए अफसर
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने कई बार प्रशासन और विधायक को इसकी जानकारी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब मीडिया ने इस मुद्दे को उठाया, तब जाकर प्रशासन हरकत में आया और मरम्मत का कार्य शुरू हुआ।
निर्माण में गड़बड़ी के आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि डायवर्सन निर्माण में गड़बड़ी की गई थी। एजेंसी ने मनमाने ढंग से काम किया, जिससे पहली बारिश में ही डायवर्सन बह गया।
सैकड़ों गांवों का संपर्क टूटा
इस रास्ते से खूंटी, गुमला और लापुंग के सौ से अधिक गांव जुड़े हुए हैं। संपर्क टूटने से बाला मोड़, कुदरी, जरियागढ़, गोविंदपुर, लालगंज और लापुंग के लोग अब 15 किलोमीटर लंबा रास्ता तय कर खूंटी पहुंच रहे हैं।