Ranchi : सदर थाना क्षेत्र के बूटी मोड़ पानी टंकी के पास पहाड़ी पर सोमवार सुबह एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। युवती की उम्र करीब 27 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस को आशंका है कि युवती की हत्या कर शव को पहाड़ी पर फेंका गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) और डॉग स्क्वॉड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
घटनास्थल पर सिटी एसपी पारस राणा समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद हैं और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। युवती की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाल रही है ताकि युवती की पहचान हो सके। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Also Read : विधायक कल्पना सोरेन ने लिया मां दुर्गा का आशीर्वाद, जनता की समस्याओं का भी किया समाधान

Also Read : RBI भर्ती 2025 : 120 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख कल, जल्द करें अप्लाई
Also Read : फूलों से सजा मां छिन्नमस्तिका का दरबार, सप्तमी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़