Patna : पटना में आज 24 सितंबर को आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की अहम बैठक हो रही है। यह बैठक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली से पटना रवाना हो चुके हैं, वहीं सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी बैठक में शामिल होंगी।
इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार देर शाम तक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, सचिन पायलट, रणदीप सुरजेवाला, भूपेश बघेल, जीतू पटवारी और हरीश चौधरी पटना पहुंच चुके हैं।
बिहार चुनाव से पहले बड़ी रणनीति
इस बैठक को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की बड़ी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। पार्टी का मानना है कि जैसे तेलंगाना में CWC की बैठक के बाद सरकार बनी, वैसे ही बिहार में भी यह बैठक कांग्रेस के लिए फायदेमंद हो सकती है। कांग्रेस इस मौके का इस्तेमाल राज्य में खुद को एक मजबूत विकल्प के रूप में पेश करने और कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने के लिए कर रही है।

रेवंत रेड्डी की मौजूदगी पर नजर
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी इस बैठक में शामिल होंगे। गौरतलब है कि उन्होंने 2023 में बिहारियों को लेकर विवादित बयान दिया था, जिससे बवाल मचा था। ऐसे में उनकी इस बैठक में मौजूदगी पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।
राहुल गांधी के स्वागत को तैयार प्रदेश अध्यक्ष
राहुल गांधी के पटना पहुंचने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इस बैठक को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।