Ranchi : रातू थाना क्षेत्र के पाली पंडरा नदी से मंगलवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया। शव को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने नदी में तैरते हुए देखा। इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रातू थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, पहचान होने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा। शव की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह कई घंटों से पानी में था।
पुलिस आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाल रही है ताकि शव की पहचान हो सके। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
Also Read : रांची में युवक पर जा’नलेवा ह’मला, गाड़ी में जबरन बैठाने की कोशिश