Begusarai : बिहार के बेगूसराय जिले में एक युवक की बॉडी मिली है। घटना नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक के पास हुई, जहां स्थानीय निवासी मोहम्मद फारूक का शव नाले में पड़ा मिला। फारूक मुर्गा काटने का काम करते थे और बीती रात मुर्गा सप्लाई करने के लिए घर से निकले थे।
जानकारी के अनुसार, फारूक शौच के लिए पास ही गए थे कि अचानक उनका पैर फिसला और वे नवनिर्मित नाले में जा गिरे। नाले में पानी भरा होने के कारण वह डूब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रातभर घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। सुबह स्थानीय लोगों ने नाले में शव देखा और पुलिस को सूचना दी।
नगर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैसे ही घटना की खबर मृतक के घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की पत्नी ने बताया कि “वो रोज की तरह मुर्गा लेकर गए थे, फिर घर नहीं लौटे। हमें लगा देर से आएंगे, लेकिन सुबह पता चला कि नाले में गिरकर उनकी जान चली गई।”
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का आरोप है कि नाले का निर्माण तो कर दिया गया, लेकिन उसके चारों ओर कोई सुरक्षा घेरे या बैरिकेडिंग नहीं की गई है। इससे पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं, लेकिन नगर निगम ने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा प्रशासन और नगर निगम की लापरवाही का नतीजा है। खुले नालों की वजह से आम लोगों की जान खतरे में पड़ी रहती है, लेकिन संबंधित विभाग बेखबर है।
Also Read : चार मंजिला इमारत ढही, दो की मौ’त, 11 लोगों का रेस्क्यू