Jamshedpur : जिले के पटमदा थाना क्षेत्र के पोकलाबेड़ा गांव के पास बुधवार सुबह एक लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी युगल के शव जंगल में एक नीम के पेड़ पर लटके मिले। पुलिस को शवों से बदबू आने के कारण अनुमान है कि मौत दो दिन पहले हुई। मृतकों की पहचान जामिनी सिंह (25) और गाड़ीग्राम की एक विवाहित महिला के रूप में हुई।
महिला तीन महीने पहले अपनी तीन साल की बच्ची को छोड़कर घर से भाग गई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, जामिनी पहले छेड़खानी के मामले में जेल जा चुका था और रिहाई के बाद महिला के साथ रह रहा था। परिजनों के विरोध और सामाजिक दबाव के कारण दोनों तनाव में थे। पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Also Read : बिहार में बाढ़ का खतरा : गंगा समेत सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर
Also Read : पटना AIIMS में डॉक्टरों की हड़ताल 10 दिनों के लिए स्थगित
Also Read : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन श्राद्धकर्म तक नेमरा में रहेंगे
Also Read : दीवार गिरने से पांच बच्चे मलबे में दबे, दो की हालत नाजुक
Also Read : बिहार गौरव उद्यान का CM ने किया शिलान्यास, डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 65 फीट ऊंची प्रतिमा होगी आकर्षण का केंद्र