Johar Live Desk : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान के साथ एक ऐतिहासिक व्यापार समझौते की घोषणा की है। ट्रंप ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच अब तक का सबसे बड़ा सौदा है, जिससे अमेरिका को 90% लाभ होगा।
550 बिलियन डॉलर का निवेश
इस समझौते के तहत जापान अमेरिका में 550 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा। ट्रंप ने कहा, “इस सौदे से लाखों नौकरियाँ पैदा होंगी, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।”
15% पारस्परिक टैरिफ
समझौते के अनुसार जापान से अमेरिका को निर्यात होने वाले सामानों पर 15% ‘पारस्परिक’ टैरिफ लगाया जाएगा। साथ ही, जापान अमेरिकी ऑटोमोबाइल और कृषि उत्पादों के लिए अपना बाजार खोलेगा।
चावल और कार व्यापार रहा चर्चा में
वार्ता के दौरान चावल और ऑटोमोबाइल मुख्य मुद्दे रहे। ट्रंप ने जापान से अधिक अमेरिकी चावल और गाड़ियाँ खरीदने की मांग की थी।
विशेषज्ञों की राय
सीएनएन के अनुसार, यह सौदा जापान को 25% टैरिफ के खतरे से राहत दिलाता है। यह कदम दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगा।
व्यापार संतुलन की कोशिश
ट्रंप प्रशासन का उद्देश्य चीन के साथ व्यापार पर निर्भरता कम कर, सहयोगी देशों के साथ साझेदारी को बढ़ाना है। यह समझौता 2019 में हुए पुराने व्यापार समझौते का विस्तारित रूप है, जिससे अमेरिका और जापान दोनों को दीर्घकालिक लाभ मिलने की उम्मीद है।
Also Read : Breaking : सांसद निशिकांत दुबे का करीबी देवता पांडेय गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ