Simdega : सिमडेगा जिले में लोक आस्था और परंपरा का प्रतीक छठ महापर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर DC कंचन सिंह ने पूरे विधि-विधान के साथ ‘नहाए-खाए’ की रस्म अदा कर छठ व्रत की पवित्र शुरुआत की।
उपायुक्त ने पारंपरिक तरीके से गेहूं धोकर सुखाया और चूल्हे पर कद्दू-भात का महाप्रसाद तैयार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि छठ पर्व प्रकृति, शुद्धता और अनुशासन का संदेश देता है और लोगों में संयम, श्रद्धा और सेवा की भावना विकसित करता है।
डीसी ने जिलेवासियों के स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि की कामना करते हुए छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। उन्होंने बताया कि वे पिछले 14 वर्षों से नियमित रूप से श्रद्धा के साथ छठ व्रत करती आ रही हैं।

इस मौके पर उन्होंने अपनी माता संजुक्ता प्रसाद के साथ मिलकर पारंपरिक छठ गीत गाए, जिससे परिवार और समाज में एकता और सामूहिक उत्साह का संदेश भी फैलाया गया।
Also Read : गोड्डा में एसपी और डी डी सी ने छठ महापर्व के लिए घाटों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
Also Read : गुरुआ के 172 मतदान केंद्र तैयार, पानी-बिजली-फर्नीचर जैसी सुविधाएं पूरी
Also Read : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रत्याशियों की संख्या में रिकॉर्ड गिरावट…
Also Read : समस्तीपुर में चुनाव के लिए 800 वाहन जब्त, कर्मियों ने सुविधाओं के अभाव की शिकायत की

