Johar Live Desk : बहुप्रतीक्षित ‘बागी 4’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसने एक बार फिर एक्शन लवर्स की धड़कनों को तेज़ कर दिया है। इससे पहले टीज़र ने ही इतना तहलका मचा दिया था कि दर्शक बेसब्री से ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे और अब ये इंतज़ार खत्म हुआ। ‘बागी 4’ 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।
ट्रेलर में क्या है खास?
करीब 3 मिनट 41 सेकंड के इस ट्रेलर में खून, बदला और बेरहमी की हदें पार होती नजर आती हैं। हर फ्रेम में ऐसा लगता है जैसे मौत बस एक सांस की दूरी पर हो। टाइगर श्रॉफ अपने किरदार ‘रॉनी’ में पूरी तरह जान डालते नजर आ रहे हैं, वहीं संजय दत्त का अंदाज़ भी कम खतरनाक नहीं।
कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब रॉनी की गर्लफ्रेंड हरनाज संधू अचानक गायब हो जाती है। उसे ढूंढने के लिए रॉनी किसी भी हद तक जाने को तैयार है और सामने होता है संजय दत्त जैसा दुश्मन। लड़की को पाने की इस जंग में जो खून-खराबा होता है, वो दिल दहला देने वाला है।
फिल्म से जुड़ी जरूरी बातें
- निर्देशन: इस बार ‘बागी 4’ का डायरेक्शन किया है कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार हर्ष ने, जो अपनी स्टाइलिश एक्शन फिल्म्स के लिए जाने जाते हैं।
- निर्माता: हमेशा की तरह इस बार भी फ्रेंचाइजी के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं।
- कास्ट: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के अलावा फिल्म में सोनम बावजा और हरनाज सिंधू कौर जैसे चेहरे भी नजर आएंगे।
टीजर और सेंसर बोर्ड की सख्ती
फिल्म का टीज़र इतना हिंसक और डरावना था कि सेंसर बोर्ड ने उसे ‘A’ सर्टिफिकेट दे दिया।
कुछ सीन इतने रॉ और हिंसक हैं कि दर्शक उन्हें देखकर सहम जाएं। बताया जा रहा है कि टीजर के कुछ सीन्स पर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का असर भी देखने को मिला है।
Also Read : डबल म’र्डर से सनसनी : जमीन विवाद में युवक की गो’ली मारकर ह’त्या, बदले में आरोपी को भीड़ ने जिंदा जलाया