Garhwa : गढ़वा जिले में जन वितरण प्रणाली (PDS) में अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए DC शेखर जमुआर ने दो डीलरों की अनुज्ञप्तियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं. यह कार्रवाई मेराल प्रखंड के संजय प्रसाद गुप्ता (अनुज्ञप्ति संख्या 18/1996) और भंडरिया प्रखंड के बघवार गांव के बोधन सिंह (अनुज्ञप्ति संख्या 10/2004) के खिलाफ की गई है.
DC शेखर जमुआर ने बताया कि जिले में लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ डीलर लाभुकों को तय मात्रा से कम राशन दे रहे हैं. इसी कड़ी में मेराल प्रखंड के चरका पत्थर पूर्वी में डीलर संजय प्रसाद गुप्ता की दुकान का औचक निरीक्षण SDO द्वारा किया गया. जांच के दौरान पाया गया कि एक पांच सदस्यीय परिवार को 35 किलोग्राम अनाज के बदले सिर्फ 33 किलोग्राम अनाज दिया गया. खुद डीलर ने भी यह स्वीकार किया कि वह कम राशन देता है.
वहीं, भंडरिया प्रखंड के बघवार गांव में डीलर बोधन सिंह की दुकान निरीक्षण के दौरान बंद पाई गई. उन्हें पूर्व में दुकान खोलने का निर्देश दिया गया था, लेकिन वे अनुपस्थित रहे और उनका मोबाइल भी बंद मिला. दुकान पर आवश्यक सूचना पट और लाभुकों की सूची भी नहीं लगाई गई थी. स्थानीय लोगों ने राशन में कटौती, समय पर वितरण न होने और डीलर की मनमानी की शिकायतें की थीं. सहायक गोदाम प्रबंधक ने बताया कि फरवरी 2025 का राशन डीलर को मिल चुका था, लेकिन उसका वितरण नहीं किया गया था.
DC ने स्पष्ट किया कि राशन वितरण में अनियमितता को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी डीलर कम राशन देंगे या कालाबाजारी में शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनकी अनुज्ञप्ति रद्द कर दी जाएगी.
Also Read : B. N. College में बमबाजी से जख्मी स्टूडेंट सुधीर की मौ’त, कॉलेज बंद