Johar Live Desk : टेस्ला इंडिया के प्रमुख प्रशांत मेनन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेनन ने निजी कारणों से यह निर्णय लिया है। उनका यह फैसला ऐसे समय आया है जब टेस्ला भारत में अपने कारोबार की शुरुआत की अंतिम तैयारी कर रही है।
प्रशांत मेनन पिछले 9 वर्षों से टेस्ला से जुड़े थे और पिछले 4 सालों से टेस्ला इंडिया के बोर्ड चेयरमैन के रूप में काम कर रहे थे। उन्होंने 2021 में पुणे में टेस्ला का भारतीय ऑफिस शुरू किया था। टेस्ला ने इससे पहले कई बार भारत में आने की कोशिश की थी, लेकिन योजनाएं पूरी नहीं हो सकीं। अब कंपनी ने दिल्ली और मुंबई में डीलरशिप की जगह तय कर ली है और जल्द ही संचालन शुरू होने की उम्मीद है।
टेस्ला ने पुराने ग्राहकों को बुकिंग के पैसे वापस करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने भारत में स्थानीय स्तर पर कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। अब कंपनी भारत में वैश्विक नीति के अनुसार संचालन करेगी।
Tesla’s India country head, Prashanth R. Menon, has stepped down from his role ahead of the electric carmaker’s anticipated entry into the Indian market.
Read More: https://t.co/Nie5MF4C4J#brand #marketing #CXOMoves #technology pic.twitter.com/eHuON12IHZ
— Storyboard18 (@BrandStoryboard) May 8, 2025
Also Read : एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर पीके सिंह बने रामगढ़ ने नये थानेदार
Also Read : मांडर में बाल विवाह और डायन बिसाही पर जागरूकता अभियान
Also Read : बोकारो पुलिस ने 72 घंटे के अंदर किया धनंजय हत्याकांड का खुलासा, 2 गिरफ्तार