शांति समिति की बैठक में बोले तेनुघाट ओपी प्रभारी, शांति भंग करने वालों पर होगी कार्रवाई

बोकारो: तेनुघाट ओपी में महाशिवरात्रि को लेकर तेनुघाट ओपी प्रभारी अजित कुमार के अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक की गई. बैठक मे थाना प्रभारी ने सभी जनप्रतिनिधि से बारी-बारी क्षेत्र के बारे मे जानकारी ली और लोगो से कहा कि शांति भंग करने वाले के ऊपर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी या उपद्रव फैलाने वाले को चिन्हित किया जाएगा. वहीं किस-किस क्षेत्र के मंदिर मे मेला का आयोजन होता है, वहां क्या-क्या तैयारी रहती है इन सभी बातों की जानकारी ली. साथ ही आने वाले चुनाव संबधित क्षेत्र की जानकरी ली और कहा कि मेरे सहयोगियों को इसके बारे में जाने पर जानकारी दें. ताकि वह जान सके कि यहां क्या कमी है और उसे कैसे पूरा किया जा सकता है. साथ ही कहा थाना के द्वारा शांति समिति के बैठक में आए लोगों का एक वाट्सअप ग्रुप बनेगा जिसमें सभी लोग किसी भी घटना की पूरी जानकारी कर इस ग्रुप मे डालेंगे जिससे तुरंत कार्रवाई हो सकेगी.

मौके पर पुअनि मनीष कुमार, पुअनि रामदेव बानरा, मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, मुखिया अरविन्द मुर्मू, मुखिया प्रति निधि सीताराम मुर्मू, मुखिया प्रतिनिधि जगदीश सिंह, पसस अख्तर आलम, समाज सेवी रिजवान अंसारी, लाल बहादुर शर्मा, विधायक प्रतिनिधि राजेश कुमार, सेवा गंझू, रिजवान अंसारी, सोहन गंझू, राजन साव, झरी तुरी, मिथुन चंद्रवंशी, जायलाल, मिथुन रवानी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

A budding journalist presently employed with JOHAR LIVE as Content Writer. Strong inclination towards hardcore news from Regional, Political to National.