Patna : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी माहौल गर्मा दिया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव के मूड में है। तेजस्वी बोले, “भाजपा को जनता ने 20 साल दिए, अब हमें सिर्फ 20 महीने दीजिए हम नया बिहार बनाएंगे।”
मौजूदा सरकार पर तीखा वार
तेजस्वी ने नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। “अमित शाह खुद मान चुके हैं कि बिहार में उद्योग नहीं लग सकते। यह सरकार ठहरे हुए पानी की तरह सड़ चुकी है,” तेजस्वी ने कहा।
उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार का बजट शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर गुजरात में खर्च हो रहा है, जिससे राज्य के लोग परेशान हैं।

तेजस्वी यादव के पांच प्रमुख वादे
- पंचायत और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना होगा।
- पूर्व पंचायत और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन दी जाएगी।
- पंचायत प्रतिनिधियों के लिए 50 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा।
- PDS वितरकों के मानदेय और मार्जिन मनी में बढ़ोतरी की जाएगी।
- कुम्हार, लोहार, बढ़ई जैसे मेहनतकश वर्गों को 5 साल के लिए 5 लाख रुपये की ब्याज-मुक्त सहायता राशि दी जाएगी।
तेजस्वी ने कहा कि अगर जनता ने आशीर्वाद दिया, तो वे रोजगार, शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र में बिहार को नई दिशा देंगे।

