Ranchi : श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में मंगलवार को आदिवासी छात्र संघ और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच विभिन्न मांगों को लेकर सहमति बन गई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा विभाग में 20 दिनों के भीतर 11 शिक्षकों की नियुक्ति करने का आश्वासन दिया है।
संघ के अध्यक्ष विवेक तिर्की ने बताया कि क्लासरूम में पंखा और पानी की व्यवस्था दो दिनों में कर दी जाएगी। साथ ही, क्षेत्रीय भाषा के लिए दो नए क्लासरूम भी नए भवन में उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा, दो दिनों के भीतर जनजातीय भाषाओं के लिए भवन निर्माण हेतु डीपीआर बनाकर सरकार को भेजा जाएगा।
अन्य प्रमुख सहमति बिंदु:
अखड़ा के सौंदर्यीकरण के लिए स्टेज और सेट का निर्माण 20 दिनों के भीतर शुरू होगा।
जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में क्लासरूम का पार्टीशन दो दिनों में होगा।
सभी विभागों में शौचालयों की दिन में दो बार सफाई सुनिश्चित की जाएगी।
बिजली, पानी और पंखे की व्यवस्था हर विभाग में की जाएगी।
सभी विभागों में चपरासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
लाइब्रेरी में किताबें और वाद्य यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे, साथ ही संबंधित शिक्षकों की भी नियुक्ति की जाएगी।
कक्षाओं में प्रोजेक्टर लगाए जाएंगे।
विवेक तिर्की ने चेतावनी दी है कि यदि 20 दिनों में तय कार्य पूरे नहीं किए गए, तो आदिवासी छात्र संघ एक बार फिर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेगा। गौरतलब है कि इन मांगों को लेकर छात्र संघ ने सोमवार से विश्वविद्यालय में अनिश्चितकालीन बंदी शुरू की थी, जिससे पढ़ाई बाधित हो गई थी।
Also Read : बिहार बोर्ड ने जारी किए 12वीं विशेष परीक्षा के Admit Card, EXAM 14-15 मई को
Also Read : झारखंड में आज से झमाझम बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी
Also Read : KKR vs DC : दिल्ली की पिच पर किस टीम को मिलेगा फायदा? जानें पिच रिपोर्ट
Also Read : मई में कुल 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी LIST
Also Read : लातेहार में CM स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में लगी आ’ग, 3 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
Also Read : सामूहिक दु’ष्कर्म के तीनों आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 24 घंटे के अंदर मिली कामयाबी