Ranchi : झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की कोर कमिटी की बैठक बुधवार को रांची के आलोका सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने की। बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने सत्ताधारी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झूठे वादे करने वालों को समय आने पर सबक सिखाया जाएगा। इस बैठक में महेश्वर साहु ने कांग्रेस और राजद पर ओबीसी वर्ग के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ओबीसी को समर्थन देने के बावजूद उनके साथ उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है।
आंकड़ों का हवाला:
उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार झारखंड में ओबीसी की आबादी 52% से अधिक है, और यही वर्ग सत्ता बना और बिगाड़ सकता है। इसके साथ ही उन्होंने जून के पहले सप्ताह में दिल्ली जाकर राहुल गांधी, और पटना जाकर लालू प्रसाद यादव व तेजस्वी यादव को ज्ञापन सौंपने की बात कही।
मुख्य मांगें:
- झारखंड में ओबीसी को 27% आरक्षण
- खूंटी, सिमडेगा, गुमला, चाईबासा, जमशेदपुर, लोहरदगा जैसे जिलों में आरक्षण व्यवस्था लागू
- जाति आधारित जनगणना
- वैश्य आयोग और पिछड़ा वर्ग मंत्रालय का गठन
- 10 लाख रुपये तक की ऋण माफी
- वैश्य समाज की लूटी गई जमीन की वापसी
- अत्याचार, शोषण, हत्या और पुलिसिया जुल्म पर रोक
आगामी कार्यक्रम:
- 9 जून: संथाल परगना प्रमंडल का देवघर में कार्यकर्ता सम्मेलन
- 15 जून से 20 जुलाई: सभी केंद्रीय व जिला पदाधिकारी प्रखंड स्तरीय सम्मेलन, जन संपर्क अभियान और पर्चा वितरण
- 31 जुलाई: दिल्ली के जंतर-मंतर पर ‘त्राहिमाम महाधरना’ का आयोजन, जिसमें दिल्ली, हरियाणा, बिहार, यूपी, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
महेश्वर साहु ने कहा कि अगर सरकार ने वायदे पूरे नहीं किए, तो वैश्य समाज और ओबीसी वर्ग आने वाले समय में लोकतांत्रिक तरीके से सशक्त जवाब देगा।
इस बैठक में हीरानाथ साहु, अश्विनी कुमार साहु, अधिवक्ता सहदेव चौधरी, उपेंद्र प्रसाद, अशोक गुप्ता, कृष्णा साहु, अनिल वैश्य, मनोज कुमार, नंदकिशोर भगत, राहुल कुमार साहु, नरेश साहु, नम्रता सोनी, दीपारानी कुंज, हलधर साहु सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।
Also Read : पटना में आधा दर्जन लोग कोरोना पॉजिटिव