Jamshedpur: जुगसलाई थाना क्षेत्र के जुगसलाई फाटक के पास एक दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ जिसमें 21 वर्षीय अंकित निषाद की मौत हो गई। अंकित जुगसलाई के गर्ल्स हाई स्कूल क्षेत्र के निवासी थे। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच पुलिस द्वारा जारी है।
घटना के बाद अंकित के माता-पिता और भाई-बहनों की आंखों में आंसू थम नहीं रहे हैं। घर में सबसे छोटे और लाडले अंकित की अचानक मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
बताया जाता है कि 6 सितंबर की रात काम खत्म करने के बाद ट्रैक पार करते समय वह टाटा-चक्रधरपुर मेमू ट्रेन की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (TMH) पहुंचाया, लेकिन गंभीर हालत के कारण 7 सितंबर की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आस-पड़ोस के लोग बताते हैं कि अंकित एक बहुत ही मिलनसार और समाजप्रिय युवक था।
अंकित निषाद जुगसलाई स्थित घोड़ा चौक के पास एक प्लाई की दुकान में काम करते थे। स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन पर सुरक्षा के प्रति लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि रेलवे लाइन के पास सुरक्षा इंतजाम और चेतावनी बोर्ड लगाने की सख्त जरूरत है, ताकि भविष्य में इस प्रकार के हादसों को रोका जा सके। पुलिस ने भी इलाके का जायजा लिया और रेलवे प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया है।
Also read: टाटा-चक्रधरपुर मेमू ट्रेन की चपेट में आया युवक, अस्पताल में इलाज के दौरान मौ’त…