Palamu: बेलवाटिका चौक स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा को शनिवार रात चोरों ने निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन समय रहते पुलिस के पहुंचने से बड़ा नुकसान टल गया। चोर बैंक का शटर गैस कटर से काट रहा था तभी स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 12 बजे की है। जैसे ही शटर काटने की आवाजें सुनाई दीं आसपास के लोग सतर्क हो गए। उन्होंने टीओपी-2 प्रभारी राकेश कुमार को खबर दी जिसके बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस को देखकर चोर मौके से भाग निकला और अपने पीछे गैस सिलेंडर ऑक्सीजन सिलेंडर और गैस कटर छोड़ गया।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
बैंक और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर एक व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधे हुए शटर काटता हुआ नजर आया है। पुलिस अब उस फुटेज की मदद से उसकी पहचान कर रही है और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
पहले भी हो चुकी है बड़ी चोरी
बेलवाटिका स्थित यह बैंक पहले भी चोरों के निशाने पर रह चुका है। नवंबर 2024 में इसी शाखा से करीब 13 लाख रुपये की चोरी हो चुकी है जिससे बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही सवालों के घेरे में रही है।
पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और बैंक के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं बैंक प्रबंधन से भी कहा गया है कि वे सुरक्षा के आधुनिक साधनों का उपयोग करें ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।