Jamshedpur: चांडिल प्रखंड के रुचाप पंचायत अंतर्गत डेम रोड स्थित विदेशी शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर सोमवार को महिलाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आदर्श (बिहारी) कॉलोनी समेत आसपास की सैकड़ों महिलाएं और पुरुष दुकान के सामने धरने पर बैठ गए। हाथों में तख्तियां लिए प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और दुकान का शटर भी गिरा दिया।
लोगों का आरोप है कि घनी आबादी और धार्मिक स्थलों के नजदीक नियमों की अनदेखी कर शराब दुकान खोली गई है। महज 100 मीटर की दूरी पर दुर्गा और काली मंदिर, दो निजी स्कूल और कॉलोनी स्थित हैं, जबकि करीब 200 मीटर पर सरकारी मध्य विद्यालय भी है। लोगों ने यह भी कहा कि यहां केवल शराब बेची ही नहीं जाती, बल्कि पिलाई भी जाती है। नशे में धुत लोग दिनदहाड़े उपद्रव करते हैं और महिलाओं से अभद्रता तक करते हैं।
महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि दुकान को तत्काल नहीं हटाया गया तो वे दुकान संचालकों और उपद्रवी ग्राहकों का जूते-चप्पलों से स्वागत करेंगी और अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना भी देंगी।
गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दुकान स्थानांतरित करने की मांग की थी, लेकिन कार्रवाई न होने से लोगों में भारी आक्रोश है। इस बीच, स्थानीय पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में चांडिल थाना परिसर में दोनों पक्षों की वार्ता हुई, हालांकि कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका।