Palamu : जपला में हुए युवक की हत्याकांड का खुलासा पलामू की हुसैनाबाद पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में संदेही गुनहगार तबरेज आलम को गिरफ्तार किया है। करीब 27 साल का तबरेज आलम हुसैनाबाद के गम्हरिया का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने Ketamine का खाली वायल, दो पीस नीडल कैप, फटा हुआ सिरिंज का रैपर और दो मोबाइल फोन जब्त किया है। गिरफ्तार तबरेज आलम और ताबिश अंसारी एक साथ काम करते थे। ताबिश के चलते तबरेज की नौकरी छूट गयी थी। इस कारण तबरेज ने उसकी हत्या कर दी। इस बात का खुलासा पलामू पुलिस कप्तान रिष्मा रमेशन ने किया।
SP रिष्मा रमेशन ने मीडिया को बताया कि बीते आठ जुलाई को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला धरहारा इलाके में भोरे-भोर एक लड़के की डेड बॉडी मिली थी। बॉडी की शिनाख्त ताबिश अंसारी के तौर पर की गयी। ताबिश भी जपला धरहरा का ही रहने वाला था। घटना के संबंध में हुसैनाबाद थाना में मामला दर्ज किया गया। हुसैनाबाद SDPO एस. मो. याकुब की देखरेख में SIT गठित की गयी। गठित SIT ने तफ्तीश शुरू की। टेक्निकल सेल की भी मदद ली गयी। छानबीन के दरम्यान पता चला कि ताबिश अंसारी मुहर्रम के दिन अपने दोस्त अजहरूद्दीन से विनय जनरल स्टोर जाने की बात कहकर अभियुक्त तबरेज आलम के साथ निकला था, पर वापस नहीं लौटा। बाद में तबरेज ने ताबिश का मोबाइल उसके घर पहुंचा था। इस चलते वह संदेह के घेरे में आ गया। तबरेज अंसारी को पुलिस ने उठा लिया। कड़ाई से पूछताछ में वह टूट गया औऱ अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस को दिये अपने बयान में उसने बताया कि वह और तबरेज एक साथ काम करते थे। तबरेज की नौकरी छूट गयी थी, जिसका जिम्मेदार ताबिश को मानता था। वहीं, ताबिश ने तबरेज से कुछ पैसे भी बतौर उधार ले रखे थे। काफी दिन हो गये थे पर वह पैसे नहीं लौटा रहा था। इस वजह से दोनों की रिस्ते में दरार आ गयी थी। तबरेज ने तो ताबिश को सलटाने का खतरनाक इरादा बना लिया। उसने ताबिश को खत्म करने की पूरी प्लानिंग कर ली थी। बीते 6 जुलाई को तबरेज आलम ने दोस्त ताबिश को नशे का इंजेक्शन देकर बेसुध कर दिया, फिर पट्टी से गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया।
Also Read : मुजफ्फरपुर में मनरेगा योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, 14 पंचायत रोजगार सेवकों पर कार्रवाई