Patna : छठ महापर्व की तैयारियों के बीच बिहार में स्वाइन फ्लू (H1N1) का मामला सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। राजधानी पटना के एक निजी अस्पताल में समस्तीपुर की एक महिला में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।
मरीज की स्थिति
महिला हाल ही में अन्य राज्य से बिहार लौटी थी। लौटने के कुछ दिनों बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे तेज बुखार, गले में दर्द, छाती में जकड़न, सांस लेने में तकलीफ और नाक से पानी बहने जैसी शिकायतें हुईं। परिजन उसे तुरंत पटना के पारस अस्पताल लेकर आए।
डॉ. प्रकाश सिन्हा की यूनिट में महिला का इलाज किया गया। जांच में H1N1 वायरस की पुष्टि हुई। करीब 10 दिनों के इलाज के बाद महिला पूरी तरह स्वस्थ हो गई और उसे गुरुवार शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों ने बताया कि समय पर इलाज मिलने से संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सका।
स्वाइन फ्लू कैसे फैलता है
स्वाइन फ्लू या H1N1 इन्फ्लूएंजा एक संक्रामक श्वसन रोग है। यह संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने पर हवा में फैलने वाली बूंदों के जरिए दूसरों में फैल सकता है। इसके अलावा दूषित सतह (जैसे दरवाजे के हैंडल, टेबल, मोबाइल) को छूने और बिना हाथ धोए मुंह, नाक या आंख को छूने से भी संक्रमण फैल सकता है।

छठ पर्व में बढ़ सकता है संक्रमण का खतरा
विशेषज्ञों ने चेताया है कि छठ महापर्व के दौरान घाटों, बाजारों और सड़कों पर लाखों लोग इकट्ठा होते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि :
- सर्दी, खांसी या बुखार होने पर घर पर रहें।
- भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
- जरूरी होने पर मास्क का इस्तेमाल करें।
- बार-बार हाथ धोएं और संतुलित आहार तथा पर्याप्त नींद से प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रखें।
- गले में जकड़न, छाती में दर्द, सांस लेने में तकलीफ या तेज बुखार जैसी परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
स्वास्थ्य विभाग की तैयारी
स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को सतर्क कर दिया है और अस्पतालों में फ्लू वार्ड सक्रिय कर दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि छठ महापर्व के दौरान किसी भी संक्रमण पर तुरंत नियंत्रण के लिए विशेष निगरानी टीम तैनात की जाएगी। छठ पर्व की तैयारियों के बीच स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर यह कदम श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अहम माना जा रहा है।
Also Read : छठ पूजा के लिए गंगा घाट से लेकर पटना जू तक तैयार, किए गए विशेष इंतजाम

