Ranchi : दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल द्वारा दर्ज एक गंभीर मामले के आधार पर झारखंड पुलिस, एटीएस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने रांची और पलामू में छापेमारी की। यह कार्रवाई दिल्ली के थाना स्पेशल सेल में दर्ज कांड संख्या 240/25 के तहत की गई, जिसमें समुदायों के बीच तनाव फैलाने और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप शामिल हैं। छापेमारी के दौरान रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित पथलकुदवा चौक से अशरफ दानिश (उम्र 23 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। वह बोकारो के पेटरवार थाना क्षेत्र के मुस्लिम टोला का रहने वाला है। वह वर्तमान में वह रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के न्यू तबारक लॉज में रह रहा था।
गिरफ्तार अशरफ दानिश के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, हथियार बनाने में प्रयुक्त कॉपर शीट, हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सोडियम बाइकार्बोनेट, सल्फर पाउडर, पीएच वैल्यू चेकर, बॉल बेयरिंग्स, चार चाकू, 10500 रुपये कैश, एक लैपटॉप, एक मोबाइल फोन, वजन मापने की मशीन, बीकर सेट, सेफ्टी ग्लव्स, रेस्पिरेटरी मास्क, प्लास्टिक बॉक्स जिसमें वायर स्ट्रिप, सर्किट, मदरबोर्ड और डायोड आदि बरामद किये हैं।
पुलिस ने बताया कि कुछ अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है। सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क की गहराई से पड़ताल कर रही हैं।
Also Read : अगवा कर किसान की ह’त्या, केला काटने के पुराने विवाद में दिया वारदात को अंजाम