Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की शिनाख्त अफसाना खातून (27 वर्ष), पत्नी मो. कैमुद्दीन के तौर पर की गई है. घटना सिवाई पट्टी थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव की है. उसकी डेड बॉडी ससुराल के कमरे में संदिग्ध हालत में मिली.
मायके वालों का आरोप
अफसाना के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि अफसाना को जहर देकर मार दिया गया है. उन्होंने बताया कि अफसाना की शादी सात साल पहले बड़े धूमधाम से की गई थी, लेकिन शादी के बाद से ही उसे लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. परिजनों के अनुसार अफसाना ने कई बार अत्याचार की शिकायत की थी.
आग लगाने की कोशिश
घटना की सूचना मिलते ही अफसाना के मायके वाले सैकड़ों ग्रामीणों के साथ ससुराल पहुंचे. जहां उन्होंने बॉडी को घर में रखकर जमकर हंगामा किया. गुस्साए परिजनों ने घर में तोड़फोड़ की और आग लगाने की भी कोशिश की, हालांकि ग्रामीणों की सतर्कता से आगजनी की घटना टल गई.
पुलिस ने की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. रुरल SP विद्या सागर ने बताया कि अफसाना की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई थी. मायके वालों द्वारा कानून हाथ में लेने की घटना पर पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, ससुराल पक्ष के लोग घटना के बाद से फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
फिलहाल पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा. रुरल SP विद्या सागर ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Also Read : CM नीतीश शहीद इम्तियाज के परिजनों से करेंगे मुलाकात, सौंपेंगे 21 लाख का चेक