Godda : पुलिस एनकाउंटर में मारे गए सूर्या हांसदा के परिवार ने इस घटना को फर्जी बताते हुए झारखंड हाईकोर्ट में सीबीआई जांच की मांग के साथ याचिका दाखिल की है। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार की ओर से जवाब न आने पर नाराजगी जताई और एक सप्ताह में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया।
याचिका में मृतक सूर्या हांसदा की पत्नी सुशीला मुर्मू और मां नीलमुनी मुर्मू ने एनकाउंटर को संदिग्ध बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता कुमार हर्ष ने कोर्ट में बहस की।
जानकारी के अनुसार, 11 अगस्त को गोड्डा में पुलिस एनकाउंटर में सूर्या हांसदा मारा गया था। उस पर साहिबगंज के मिर्जा चौकी और गोड्डा के ललमटिया थाना में कई गंभीर अपराधों में शामिल होने के आरोप थे और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज थी।
अब हाईकोर्ट की निगरानी में राज्य सरकार से जवाब आने के बाद यह तय होगा कि मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की जाए या नहीं।
Also Read : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा 5 दिसंबर को पहुंचेंगे देवघर, बाबा मंदिर में करेंगे पूजा
Also Read : रामपुरहाट-साहिबगंज रेल खंड के कुछ ट्रेनें रद्द, कुछ के मार्ग बदले


