Johar Live Desk : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु ने चाइना ओपन 2025 के पहले दौर (राउंड-ऑफ-32) में शानदार जीत दर्ज की है। यह मुकाबला चांगझोउ के ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर जिम्नेजियम में खेला गया।
सिंधु ने जापान की विश्व नंबर 6 खिलाड़ी तोमोका मियाज़ाकी को तीन सेटों के रोमांचक मुकाबले में 21-15, 8-21, 21-17 से हराया। पहला सेट जीतने के बाद सिंधु को दूसरा सेट गंवाना पड़ा, लेकिन तीसरे सेट में जबरदस्त वापसी करते हुए उन्होंने मुकाबला जीत लिया और प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
इससे पहले जापान ओपन 2025 में सिंधु को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा था, जहां कोरिया की सिम यू-जिन ने उन्हें 15-21, 14-21 से हराया था। ऐसे में यह जीत उनके लिए मनोबल बढ़ाने वाली साबित हो सकती है।
पुरुष युगल में सात्विक-चिराग की दमदार जीत
पुरुष युगल वर्ग में भारत की विश्व नंबर 12 जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने जापान की जोड़ी केन्या मित्सुहाशी और हिरोकी ओकामुरा को सीधे गेमों में 21-13, 21-9 से हराकर राउंड-ऑफ-16 में प्रवेश किया।
Up & Running! 🏃♂️🏃
Satwik-Chirag open their China Open 2025 campaign with a seamless win. Onwards and upwards!#SatChi #Badminton pic.twitter.com/JeBnHoBFpF
— BAI Media (@BAI_Media) July 23, 2025
महिला युगल में पांडा बहनों का सफर खत्म
महिला युगल वर्ग में रुतपर्णा और श्वेतपर्णा पांडा को हांगकांग चीन की अनुभवी जोड़ी के खिलाफ कड़ा मुकाबला करना पड़ा, लेकिन वे मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
Also Read : युवक का श’व प्रेमिका के घर की खिड़की से लटका मिला