पाकुड़ : पाकुड़ में एक चलती कार में आग लगने की खबर सामने आयी है. घटना जिले के महेशपुर-पाकुड़िया मुख्य सड़क के हाथीमारा गांव के पास की है. जहां चलती कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते थोड़ी ही देर में कार आग की लपटों में घिर गई. कार में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगने की बात सामने आई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में दो लोग सवार थे. दोनों ने कूदकर अपनी जान बचाई.
घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. मिली जानकारी के अनुसार, कार पाकुड़िया के तरफ से महेशपुर की ओर आ रही थी. इसी दौरान हाथीमारा गांव के पास अचानक कार से आग की लपटे उठने लगी. आग लगने से कार जलकर खाक हो गई. हालांकि, हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस को बड़ा झटका, ओलम्पिक विजेता बॉक्सर विजेंदर सिंह भाजपा में शामिल

ये भी पढ़ें : छह अंतरराज्यीय तस्करों को पुलिस ने दबोचा, ओडिशा से बिहार जा रहा था गांजा का खेप

