रिम्स नर्सिंग कॉलेज की स्टूडेंट्स ने ब्लड प्रेशर को लेकर लोगों को किया जागरूक

रांची : रिम्स नर्सिंग कॉलेज की स्टूडेंट्स ने बुधवार को हाई ब्लड प्रेशर के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से अभियान चलाया. इस दौरान रिम्स कैंपस में में नुक्कड़ नाटक किया गया. जिसके माध्यम से लोगों को बताया गया कि कैसे वे अपने बढ़े हुए ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रख सकते है.

नर्सिंग स्टूडेंट्स ने रिम्स के डायरेक्टर डॉ राजकुमार का ब्लड प्रेशर चेक किया. इसके बाद पूरे कैंपस में दुकानों में जाकर संचालकों को भी जागरूक किया. उनका ब्लड प्रेशर चेक किया गया. इसके बाद सावधानी बरतने की भी सलाह दी गई. उन्होंने प्रशासनिक भवन, परिसर स्थित एसबीआई बैंक ब्रांच और दुकानों में जांच अभियान भी चलाया.

इसे भी पढ़ें: चुनाव ड्यूटी में जा रही बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

Exit mobile version