Jharkhand: आनंदपुर प्रखंड पश्चिमी सिंहभूम में बुधवार को ‘उन्नति का पहिया’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा आठ में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को स्कूल आने-जाने में सुविधा देना और शिक्षा के प्रति उनकी रुचि को बढ़ाना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जगत मांझी ने बच्चों को साइकिलें सौंपते हुए उन्हें मेहनत और लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के प्रयास में लगी हुई है। बच्चों को निःशुल्क किताबें, यूनिफॉर्म, मध्याह्न भोजन और अब साइकिल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छात्र नियमित रूप से विद्यालय आएं और उनका समय भी बचे। विधायक ने अभिभावकों से भी अपील की कि वे बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डालें और उन्हें पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करें।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत आनंदपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के कुल 621 छात्रों को साइकिलें दी जाएंगी। इस मौके पर बीडीओ नाजिया अफरोज, बीपीओ अनिल उरांव, बीआरपी सच्चिदानंद महांती, सीआरपी राजीव लोचन प्रधान, सीआरपी महेंद्र महतो, झामुमो नेता संजीव गंताईत, राजू सिंह, पिंटू जैन सहित कई शिक्षक और ग्रामीण मौजूद रहे।
अधिकारियों का कहना है कि इस पहल से ग्रामीण बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ेगा और विद्यालयों में ड्रॉपआउट की समस्या कम होगी। साइकिल मिलने से बच्चों को विद्यालय आने-जाने में सहूलियत होगी और वे पढ़ाई पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।