Mumbai : भारतीय शेयर बाजार आज बुधवार को मजबूती के साथ शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स 265 अंकों की तेजी के साथ 82,451 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी ने 78 अंकों की बढ़त के साथ 25,139 का स्तर छुआ। इससे पहले गिफ्ट निफ्टी भी 68 अंकों की तेजी के साथ 25,162 पर कारोबार करता दिखा।
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में तेजी रही। जापान का निक्केई 2% चढ़ा, जिसमें टोयोटा और होंडा जैसे ऑटो शेयरों का बड़ा योगदान रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी 0.89% मजबूत हुआ। अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला रुख रहा—S&P 500 रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 0.39% गिरा। टेक शेयरों (एनवीडिया, मेटा) में गिरावट और GM मोटर्स में 8.1% की बड़ी गिरावट देखी गई।
मंगलवार को बाजार सपाट बंद हुआ था। सेंसेक्स 82,186.81 और निफ्टी 25,060.90 पर रुका। विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशकों को मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में ही निवेश करना चाहिए।
अन्य ट्रिगर्स में अमेरिका-जापान ऑटो टैरिफ समझौता और भारत-ब्रिटेन FTA शामिल हैं। सोना और तेल की कीमतों में भी हलचल बनी हुई है।
Also Read : सरपंच की गो’ली मा’रकर ह’त्या, इलाके में तनाव
Also Read : धनबाद में बड़ा हादसा, अवैध खनन के दौरान चाल धंसी, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका
Also Read : IND vs ENG : चौथा टेस्ट आज से मैनचेस्टर में, सीरीज में बने रहने के लिए भारत को जीत जरूरी