Jamshedpur : राज्य सरकार की ओर से अपात्र लाभुकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जमशेदपुर जिले में अगस्त माह में 49,764 राशन कार्डधारियों के नाम राशन सूची से हटा दिए गए हैं। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है, जिसका उद्देश्य वास्तविक और पात्र लाभुकों तक सरकारी खाद्यान्न योजना का लाभ सुनिश्चित कराना है।
किनके नाम हटाए गए?
- संदिग्ध आधार प्रविष्टि: ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ऐसे 15,615 लाभुकों के नाम हटाए गए जिनके आधार से जुड़ी जानकारी संदिग्ध पाई गई।
- मौन लाभुक: 6 महीने या उससे अधिक समय से राशन नहीं लेने वाले 31,855 लाभुकों का नाम डिलीट किया गया।
- डुप्लीकेट लाभुक: 1,023 लाभुकों के नाम दोहराव के कारण हटाए गए।
- असामान्य आयु वाले लाभुक: 18 वर्ष से कम या 100 वर्ष से अधिक आयु वाले 1,022 एकल राशन कार्डधारियों के नाम भी सूची से बाहर किए गए हैं।
राशन कार्ड सरेंडर करने वालों की संख्या में इज़ाफा
पिछले तीन महीनों में 2,476 लोगों ने स्वयं राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए आवेदन दिया, जिनमें से अब तक 2,148 लोगों के नाम हटाए जा चुके हैं। अगस्त माह में ही 249 राशन कार्डधारियों के नाम स्वेच्छा से हटाए गए।
DC की अपील और चेतावनी
DC कर्ण सत्यार्थी ने अपात्र राशन कार्डधारियों से आग्रह किया है कि वे स्वयं आगे आकर अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि किसी ने गलती से या जानबूझकर अपात्र होने के बावजूद राशन कार्ड रख लिया है, तो अब भी अवसर है कि वह स्वेच्छा से कार्ड लौटाकर दंडात्मक कार्रवाई से बच सकता है।
Also Read : ‘हम’ पार्टी में बगावत तेज : पार्वती देवी ने दी दीपा मांझी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने की धमकी