Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में अवैध शराब निर्माण के खिलाफ उत्पाद विभाग की सख्त कार्रवाई जारी है। मंगलवार को बोड़ाम थाना क्षेत्र के डांगर नाला इलाके में विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध शराब की तीन भट्टियां ध्वस्त कर दीं।
सहायक उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर निरीक्षक रामदास भगत के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान टीम ने करीब 1200 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया, जबकि 32 लीटर तैयार शराब जब्त की गई।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस अवैध कारोबार में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सहायक आयुक्त ने बताया कि जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। इस छापेमारी में अवर निरीक्षक मोहम्मद गुफरान, जिला पुलिस बल और गृह रक्षकों की टीम भी शामिल रही।

Also read:रामगढ़ में तीन शराब भट्ठी ध्वस्त, 1100 किलो जावा महुआ जब्त
Also read:पटना रूट की दो ट्रेनों का हुआ एक्सटेंशन… जानें
Also read:झारखंड में शिक्षकों और स्वास्थ्यकर्मियों की होगी बड़ी बहाली, JSCC को भेजी गई अधियाचना