Bhagalpur : भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक बार फिर पथराव हुआ है। यह घटना शनिवार को भागलपुर स्टेशन से ट्रेन खुलने के करीब 15 मिनट बाद टेकानी और हतपुरैनी हॉल्ट के बीच हुई। पथराव से ट्रेन के C-7 कोच की खिड़की के शीशे टूट गए। 42 और 43 नंबर की सीट के पास दो पत्थर लगे, जिससे शीशे पूरी तरह चटक गए। ट्रेन की बॉडी पर भी नुकसान की बात सामने आई है।
यात्रियों के मुताबिक, पथराव के समय तेज आवाज हुई जिससे सभी घबरा गए और अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन को स्कॉर्ट कर रही आरपीएफ की टीम ने तुरंत स्थिति को संभाला और यात्रियों को शांत कराया। बताया जा रहा है कि इलाके में एक मवेशी के ट्रेन से कट जाने के बाद यह पथराव किया गया। घटना के बाद आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
गौर करने वाली बात यह है कि पिछले दो महीनों में यह दूसरी बार है जब इसी ट्रेन पर हमला हुआ है। 15 अप्रैल को भी इसी रूट पर वंदे भारत पर पथराव हुआ था। उस मामले में एक बच्चे के परिजनों पर कार्रवाई भी हुई थी। मालदा डिवीजन के डीआरएम ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
Also Read : तेजस्वी यादव के समर्थक ने की सड़क की पूजा, बोले- हमारे भगवान को बचाने…
Also Read : घर से महज 300 मीटर की दूरी पर मिली युवक की बॉडी