
Ranchi : रांची के पत्थर व्यवसायी मोहसिन खान को धमकी भरा फोन आया। फोन उग्रवादी संगठन PLFI के नाम पर आज दिन के दस बजे आया। सामने वाले ने कहा यादव जी बोल रहा हूं। आप व्यवसाय करते हैं, आपको संगठन को सहयोग करना होगा। अगर पैसा नहीं दिया तो आपका कारोबार बंद करवा देंगे और आपको जान से हाथ धोना पड़ेगा। मोहसिन खान रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में रहते हैं।
दो कॉल और टेलीग्राम पर धमकी
मोहसिन खान ने बताया कि पहला कॉल 7209396436 नंबर से आया, जिसमें लगभग 17 सेकंड बात हुई और फिर कॉल कट गया। इसके बाद 8900209003 नंबर से कॉल आया, जिसे उन्होंने रिसीव नहीं किया। इसके बाद उग्रवादी संगठन ने टेलीग्राम के जरिए भी धमकी दी।
पुलिस को तुरंत सूचना दी
धमकी मिलने के बाद मोहसिन खान ने तुरंत थाना प्रभारी, सदर डीएसपी और डीजीपी को संदेश भेजकर मामले से अवगत कराया। इसके बाद बरियातु थाना में लिखित आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उनका क्रशर प्लांट पिठोरिया और सिकिदरी में है। यह इलाका जंगल और उग्रवादियों के प्रभाव में पड़ता है। मोहसिन खान ने आशंका जताई है कि रंगदारी नहीं देने पर उन्हें या उनके क्रशर में लगे मशीनों को निकसान पहुंचाया जा सकता है।
Also Read : BREAKING : हजारीबाग पुलिस ने चतरा में किया कुख्यात उत्तम यादव का एनका’उंटर