Johar Live Desk : शुरुआती कारोबार में सोमवार को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स 218.44 पॉइंट्स चढ़कर 85,450.36 पर और निफ्टी 69.4 पॉइंट्स बढ़कर 26,137.55 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया भी डॉलर के मुकाबले 49 पैसे बढ़कर 89.17 पर आ गया। रुपया डॉलर के मुकाबले 89.46 पर खुला और फिर बढ़त हासिल कर 89.17 पर पहुंच गया।
विशेषज्ञों का कहना है कि बैंकों की डॉलर की बिकवाली, वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और घरेलू इक्विटी मार्केट में अच्छी शुरुआत के कारण रुपया मजबूती दिखा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की दखलअंदाजी ने भी घरेलू मुद्रा को सहारा दिया। पिछले शुक्रवार को स्थानीय और वैश्विक इक्विटी में बिकवाली और व्यापारिक अनिश्चितताओं के कारण रुपया 98 पैसे गिरकर 89.66 पर बंद हुआ था, जो तीन साल में सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट थी। इससे पहले 24 फरवरी 2022 को रुपये की एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट 99 पैसे दर्ज की गई थी।
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स के ट्रेजरी हेड अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि ज्यादातर ट्रेडर्स का मानना है कि रुपया 90 के पार नहीं जाएगा और दिसंबर के अंत तक इंडिया-US ट्रेड डील से सकारात्मक असर आने की उम्मीद है।

Also Read : मुजफ्फरपुर में ट्रक ने कार को मा’री जोरदार टक्कर, पांच जख्मी

