Johar Live Desk : कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। बीएसई सेंसेक्स 82 अंकों की गिरावट के साथ 81,248.43 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 0.14% टूटकर 24,632.90 पर ओपन हुआ। आज के कारोबार में वेंड्ट इंडिया, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, जेनेसिस इंटरनेशनल, विप्रो, शिल्पा मेडिकेयर, किर्लोस्कर ब्रदर्स, एसबीआई, यस बैंक, जेनसोल इंजीनियरिंग, ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स, एडलवाइस फाइनेंशियल, मैक्स हेल्थकेयर, नवीन फ्लोरीन और वारी एनर्जीज के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी।
बुधवार को बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 182 अंकों की बढ़त के साथ 81,330.56 और निफ्टी 0.36% उछलकर 24,666.90 पर बंद हुआ था। टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और इंफोसिस जैसे शेयर टॉप गेनर रहे, जबकि एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स और कोटक बैंक टॉप लूजर रहे। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1% की तेजी रही। रियल्टी, आईटी, मेटल और ऑयल-गैस सेक्टर्स में भी मजबूती देखने को मिली। घरेलू महंगाई में कमी से RBI की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी है।
Also Read : बिहार में 40,000 स्वास्थ्यकर्मियों की होगी जल्द भर्ती!
Also Read : तेज प्रताप यादव को मिली मालदीव यात्रा की अनुमति, कोर्ट ने लगाई सख्त शर्तें
Also Read : सड़क हादसे में संदीप की मौ’त, बिना हेलमेट बुलेट चला रहा था
Also Read : मिथिला हाट के तर्ज पर बिहार के इन दो जिलों में बनेगा आधुनिक ‘हाट’
Also Read : RRB CBT-2 परीक्षा शिफ्ट-2 की नई तारीख घोषित, जानें सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड की डिटेल्स
Also Read : झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई बड़े फैसलों पर लगेगी मुहर