Johar Live Desk : हफ्ते के पहले दिन की शानदार तेजी के बाद मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 96 अंक लुढ़ककर 80,508 पर खुला, जबकि निफ्टी 22 अंक फिसलकर 24,563 पर पहुंचा। बैंक निफ्टी भी 69 अंक की कमजोरी के साथ 55,441 पर कारोबार शुरू किया। विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया मामूली मजबूती के साथ 87.64 प्रति डॉलर पर खुला।
वैश्विक संकेतों ने बदला मूड
निवेशकों की नजर वैश्विक घटनाक्रमों पर टिकी रही। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की संभावित मुलाकात से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के कारण बाजार में सतर्कता का माहौल रहा। ट्रंप प्रशासन द्वारा चीन पर बढ़े हुए टैरिफ की समयसीमा 90 दिन बढ़ाने की घोषणा से एशियाई बाजारों में राहत दिखी, लेकिन इसका असर घरेलू बाजार पर सीमित रहा।
कमोडिटी बाजार में गिरावट
ट्रंप के गोल्ड पर टैरिफ न लगाने के फैसले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 50 डॉलर गिरकर 3,400 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया। चांदी में भी डेढ़ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। घरेलू बाजार में सोना 1,100 रुपये टूटकर 1 लाख 400 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे और चांदी 1,400 रुपये फिसलकर बंद हुई। कच्चा तेल 67 डॉलर प्रति बैरल से नीचे स्थिर रहा, जो ऊर्जा-निर्भर कंपनियों के लिए सकारात्मक संकेत है।
विदेशी बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों में CPI आंकड़ों से पहले दबाव देखा गया। डाओ जोंस 200 अंक गिरकर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक इंट्राडे में रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद 60 अंक टूटा। GIFT निफ्टी 30 अंक फिसलकर 24,600 के पास आ गया। वहीं, जापान का निक्केई एक दिन की छुट्टी के बाद 950 अंक की उछाल के साथ लौटा, जिससे एशियाई बाजारों को मजबूती मिली।
कॉरपोरेट नतीजों पर निवेशकों की नजर
घरेलू मोर्चे पर निवेशक कॉरपोरेट नतीजों पर टकटकी लगाए हुए हैं। Astral और Titagarh के तिमाही नतीजे उम्मीद से कमजोर रहने से इनके शेयरों में दबाव देखा गया। आज Apollo Hospitals, Hindalco और ONGC जैसे निफ्टी हैवीवेट्स के नतीजे घोषित होंगे। इसके अलावा F&O सेगमेंट में Oil India, BDL, HAL और NMDC समेत 13 कंपनियों के नतीजों से सेक्टोरल गतिविधियां प्रभावित होंगी।
वैश्विक और घरेलू कारकों के बीच बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। निवेशकों को सतर्कता बरतते हुए कॉरपोरेट नतीजों और वैश्विक संकेतों पर नजर रखने की सलाह दी जा रही है।
Also Read : झारखंड में आज बैंकर समिति की अहम बैठक, वित्त और कृषि मंत्री रहेंगे मौजूद