Saraikela: सौतेले भाई की निर्मम हत्या के मामले में सरायकेला थाना पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात 16 जुलाई को पाटाहेंसल निवासी लक्ष्मण हेम्ब्रम की हत्या के रूप में सामने आई थी। मृतक की सौतेली बहन रीना सोय की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
शिकायत के अनुसार, लक्ष्मण की हत्या ग्राम रंगपुर (सालडीह) स्थित नया पुलिया के पास धान के खेत में की गई, जहां उसके सिर को कीचड़ में दबाकर और बड़े पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया था। इस गंभीर मामले को लेकर सरायकेला के पुलिस अधीक्षक ने तत्काल एक विशेष जांच टीम का गठन किया, जिसका नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कर रहे थे।
जांच में जुटी टीम ने मानवीय सूझबूझ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मनोज हेम्ब्रम उर्फ चोंगो और मदन हेम्ब्रम उर्फ चोके को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मदन हेम्ब्रम ने हत्या में अपनी भूमिका स्वीकार की, जिसके आधार पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कूटी (नंबर JH05BJ-3174), मोबाइल फोन, खून से सना टी-शर्ट और हत्या में इस्तेमाल किया गया बड़ा पत्थर भी बरामद कर लिया।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, गिरफ्तार दोनों आरोपियों का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक नितिन कुमार सिंह, थाना प्रभारी विनय कुमार, रामरेखा पासवान, अमिश कुमार, गार्टी सुंडी, हवलदार राजेश उरांव, आरक्षी अरुण कुमार महतो और चालक आरक्षी शेमेन्द्र भी शामिल थे।